Advertisment

Raipur : अमित बघेल पहुंचे देवेन्द्र नगर थाने, कर सकते है सरेंडर,भड़काऊ बयान देने का है आरोप

रायपुर में भड़काऊ बयान मामले में आरोपी अमित बघेल आज देवेन्द्र नगर थाने में सरेंडर कर सकते हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था। वकील के थाने पहुंचने के बाद सरेंडर की संभावना और बढ़ गई है।

author-image
Sourabh Pal

रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। अमित बघेल कुछ ही देर में देवेन्द्र नगर थाने पहुंचने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक वे आज थाने में सरेंडर कर सकते हैं। उन पर समाज के खिलाफ भड़काऊ और विवादित बयान देने का गंभीर आरोप है, जिसके बाद देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी थी और रायपुर पुलिस ने अमित बघेल पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।इसी बीच खबर है कि अमित बघेल के वकील भी थाने पहुँच चुके हैं, जिससे सरेंडर की संभावना और मजबूत हो गई है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। कुछ ही देर में इस मामले में बड़ा अपडेट आने की उम्मीद है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें