रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 4 और 5 दिसंबर को.... भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे.... यह दौरा दोनों देशों के बीच 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन... के तहत हो रहा है... रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों ने क्रेमलिन के हवाले से इस यात्रा की पुष्टि की, जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी आधिकारिक बयान जारी किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह आगामी राजकीय यात्रा भारत और रूस के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करने तथा 'विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' को मजबूत करने के लिए भविष्य की रूपरेखा तय करने का महत्वपूर्ण अवसर देगी। इस दौरान, राष्ट्रपति पुतिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे और उनके सम्मान में आयोजित राजकीय भोज में शामिल होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय सहयोग के अगले चरण की दिशा तय की जाएगी। बातचीत में दोनों राष्ट्रों की साझा रुचि के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा, जिसका मुख्य फोकस भारत और रूस के बीच लंबे समय से चले आ रहे रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना होगा।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें