संतोष वर्मा के एक बयान को लेकर भोपाल में विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने संतोष वर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और कड़ा आक्रोश जताया। प्रदर्शन के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संतोष वर्मा पर ब्राह्मण बेटियों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया। समाज के लोगों का कहना है कि इस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें