Advertisment

UP के ‌यादव परिवार में कलह, प्रतीक यादवका पोस्ट, ‘ पत्नी अपर्णा यादव से जल्द तलाक लूंगा ’

प्रतीक यादव, जो कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई हैं, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (iamprateekyadav) के माध्यम से अपने तलाक की घोषणा की है।

author-image
Sourabh Pal

अपर्णा यादव से अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव तलाक लेंगे। इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट किया- स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया। इसने मेरी दिमागी हालत भी खराब कर दी है।प्रतीक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (iamprateekyadav) से पोस्ट करते हुए लिखा- 'वह जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहे हैं। वह इस स्वार्थी महिला से अलग होना चाहते हैं।'प्रतीक ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की वजह से उनके परिवार के साथ संबंध खराब हो गए हैं। शादी के बाद पारिवारिक रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ता गया, जिससे उनका निजी और सामाजिक जीवन प्रभावित हुआ।प्रतीक के मुताबिक, उनकी पत्नी का व्यवहार परिवार के प्रति संवेदनहीन रहा है। सिर्फ खुद की प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाने में लगी हुई है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें