Advertisment

आज का मुद्दा- बरैया ऑउट ऑफ कंट्रोल..फिर कांग्रेस का सेल्फ गोल!

इंदौर में राहुल गांधी की मौजूदगी के बीच कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं और SC-ST समुदाय पर विवादित बयान सियासी भूचाल बन गया। उन्होंने रेप जैसे गंभीर अपराध को धर्मग्रंथों से जोड़ने और संवेदनशील टिप्पणियाँ कीं।

author-image
Sourabh Pal

शनिवार को इंदौर में राहुल गांधी मौजूद थे, लेकिन सियासी सुर्खियां किसी और ने लूट लीं..जी हां कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं को लेकर दिया गया बयान अब सियासी भूचाल बन चुका है..रेप जैसे गंभीर अपराध को धर्मग्रंथों से जोड़ने और SC-ST महिलाओं-बच्चियों पर की गई टिप्पणी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है..सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ बयान है या कांग्रेस का एक और बड़ा सेल्फ गोल?..इसी पर करेंगे चर्चा पहले देखिए ये रिपोर्ट

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें