Advertisment

Bhopal : कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने SC/ST विधायकों की स्थिति को लेकर दिया विवादित बयान

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने SC/ST विधायकों की तुलना विवादित बयान में ‘कुत्ते’ से की। उन्होंने जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम को समस्या बताया और सेपरेट सिस्टम की मांग की।

author-image
Sourabh Pal

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं... SC/ST के विधायकों-सांसदों की स्थिति की तुलना उन्होंने ‘कुत्ते’ से की है... ये बयान भोपाल में कांग्रेस की ‘डिक्लेरेशन-2’ ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक के दौरान दिए गए, जहां मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य नेता मौजूद थे... विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि... “बाबा साहब ने कहा था कि जॉइंट इलेक्टोरल में प्रवेश करने के बाद हमारे जनप्रतिनिधि कैसे हो जाएंगे, जैसे कुत्ते के मुंह पर बंधी पट्टी... काटने की बात छोड़िए, वो कुत्ता भौंक भी नहीं पाएगा।” उन्होंने जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम को SC/ST समुदाय की समस्या का कारण बताया और सेपरेट इलेक्टोरल की मांग की, ताकि बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा हो सके।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें