Advertisment

PF का पासवर्ड भूल गए? 2 मिनट में करें रीसेट या चेंज - यह है सबसे आसान तरीका!

यदि आप अपना PF (Provident Fund) अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे सिर्फ 2 मिनट में रीसेट या चेंज किया जा सकता है। आसान स्टेप्स के जरिए तुरंत पासवर्ड अपडेट करें और अकाउंट एक्सेस पाएं।

author-image
Sourabh Pal

अगर आप एक कर्मचारी हैं, तो UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपके PF खाते की 'मास्टर की' है। चाहे PF का पैसा निकालना हो, लोन लेना हो या नॉमिनी जोड़ना हो—बिना एम्प्लॉयर के चक्कर काटे ये सब काम UAN से ही मुमकिन हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हम इस जरूरी खाते का पासवर्ड भूल जाते हैं और परेशान हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराइए मत! आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मिनटों में अपना UAN पासवर्ड रीसेट या बदल सकते हैं। बस ध्यान रहे, इसके लिए आपका UAN पहले से एक्टिवेट होना जरूरी है।" "प्रक्रिया बहुत आसान है। अगर आप पासवर्ड पूरी तरह भूल चुके हैं, तो EPFO मेंबर पोर्टल पर 'Forgot Password' पर क्लिक करें। अपना UAN और KYC से जुड़ी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि वेरिफाई करें और OTP के जरिए नया पासवर्ड बना लें। वहीं, अगर आप सुरक्षा कारणों से अपना मौजूदा पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो पोर्टल पर लॉगिन करें और 'Account Settings' में जाकर पुराना पासवर्ड डालकर नया सेट कर लें। याद रखें, आपका नया पासवर्ड कम से कम 7 अक्षरों का हो और उसमें कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर जरूर शामिल हों, ताकि आपकी जीवनभर की कमाई सुरक्षित रहे।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें