Advertisment

पाक में बवाल: CM अफरीदी के साथ असेंबली में मारपीट, इमरान की पार्टी और मरियम सरकार आमने-सामने!

पाकिस्तान में सियासी बवाल तेज हो गया है। खैबर-पख्तूनख्वा के CM Sohail Afridi के साथ पंजाब असेंबली में धक्का-मुक्की और मारपीट का आरोप लगा है। Imran Khan की पार्टी PTI ने Maryam Nawaz सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का आरोप लगाया।

author-image
Ujjwal Jain
एडिट

"पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर बवाल मच गया है! खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ पंजाब विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों ने न केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि उनके प्रतिनिधियों के साथ मारपीट भी की गई। इमरान खान की पार्टी PTI के मुख्यमंत्री अफरीदी का आरोप है कि मरियम नवाज की सरकार पाकिस्तान में 'मार्शल लॉ' जैसा व्यवहार कर रही है और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि मात्र एक महीने पहले भी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी। पंजाब और KP सरकार के बीच छिड़ी इस जुबानी और शारीरिक जंग ने पाकिस्तान के सियासी हालात को बेहद तनावपूर्ण बना दिया है!"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें