"हमारी गाड़ी गंदी हुई है..." बस में पैदा हुआ बच्चा, तो बस स्टाफ ने रखी ₹6000 की मांग
गुना के पास बस में गर्भवती नेहा की इमरजेंसी डिलीवरी कराई गई और उसने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। लेकिन खुशियों के बीच बस स्टाफ ने “गाड़ी गंदी” बताकर पिता से जबरन ₹2500 वसूले और मारपीट पर उतारू हो गए।