Advertisment

सावधान! सेकेंड हैंड कार खरीदने वाले ध्यान दें, यह एक गलती की तो पुलिस कर लेगी गाड़ी जब्त!

नोएडा में सेकेंड हैंड कार चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है। RC अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराई तो गाड़ी बीच सड़क जब्त हो सकती है। गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में रैंडम चेकिंग जारी है।

author-image
Ujjwal Jain

सावधान! अगर आप सेकेंड हैंड कार चला रहे हैं या खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खतरे की घंटी है... पुरानी कार खरीदकर अगर आपने अब तक RC अपने नाम ट्रांसफर नहीं करवाई है, तो आपकी गाड़ी बीच सड़क पर जब्त हो सकती है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है। अक्सर लोग दोस्तों या रिश्तेदारों से गाड़ी ले लेते हैं लेकिन कागज अपडेट नहीं कराते। अब ऐसी लापरवाही भारी पड़ेगी। पुलिस का साफ कहना है कि मालिक कोई और और चलाने वाला कोई और... यह अब नहीं चलेगा!" "इस सख्ती की बड़ी वजह है बढ़ते अपराध। पुलिस के मुताबिक, कई वारदातों में ऐसी गाड़ियां इस्तेमाल होती हैं जिनका रिकॉर्ड अपडेट नहीं होता, जिससे असली मुजरिम तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है। इसलिए अब गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में रैंडम चेकिंग शुरू हो गई है। अगर मौके पर कागज अधूरे मिले, तो गाड़ी सीधा थाने जाएगी। अगर अपनी गाड़ी बचानी है, तो तुरंत परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं, फॉर्म भरें और गाड़ी कानूनी तौर पर अपने नाम करवाएं। याद रखिए, सिर्फ चाबी लेना काफी नहीं, कागजों पर नाम होना भी जरूरी है।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें