MP के निवाड़ी में एक Girlfriend ने अपने Boyfriend के लिए ऐसा High Voltage Drama किया कि देखने वाले भी Shocked रह गए! पृथ्वीपुर में पूजा नाम की लड़की ने Road पर बैठकर Traffic जाम कर दिया और बस एक ही रट लगाई—'मुझे दीपक चाहिए!' ये दोनों 9 महीने से Relationship में थे, लेकिन एक छोटी सी फाइट के बाद Boyfriend ने उसे Ghost कर दिया और वहां से निकल लिया। पब्लिक ने भी खूब मजे लिए, लेकिन लड़की का Meltdown रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था!"
"मामला तब Sort हुआ जब पुलिस की Entry हुई। वो लड़की को थाने ले गई और थोड़ी देर बाद डर के मारे Boyfriend दीपक भी वहां पहुंच गया। थाने में ही दोनों का Reunion और Patch-up हुआ। पुलिस ने भी सोचा होगा कि ये Traffic Police का काम है या Couple Counselor का! खैर, पुलिस ने दोनों को Strict Warning देकर छोड़ दिया है कि अगली बार अपना Relationship Drama प्राइवेट रखें, वरना पब्लिक में Scene Create करने पर लीगल एक्शन हो जाएगा!"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें