नवा रायपुर में आज DGP-IG कॉन्फ्रेंस की भव्य शुरुआत हुई। कार्यक्रम का आयोजन IIM रायपुर में किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बैठक में भाग लिया और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कॉन्फ्रेंस में शामिल हैं, साथ ही RAW और IB के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित हैं।देशभर से लगभग 600 वरिष्ठ अधिकारी और VIP इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। कॉन्फ्रेंस का मुख्य फोकस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, हिंदू-मुस्लिम तनाव, ड्रग्स और अन्य आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर है। इसके अलावा महिला सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
अधिकारियों को विभिन्न प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुरक्षा चुनौतियों, रणनीतियों और निवारक उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कॉन्फ्रेंस की थीम “विकसित भारत, सुरक्षा आयाम” है, जिसका उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करना है।सूत्रों के अनुसार, आज शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचेंगे और कॉन्फ्रेंस के शेष सत्र में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने पहले से ही व्यापक तैयारी कर रखी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें