Advertisment

जिनकी चड्डियां फटी हैं...नरोत्तम मिश्रा का विरोधियों पर अब तक का सबसे तीखा 'शायराना' हमला!

नरोत्तम मिश्रा का एक शायराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विरोधियों पर तीखा तंज कसते हुए कहा— “जिनकी अपनी चड्डियां फटी हैं, वो हमारी टोपियां उछाल रहे हैं”। बयान से एमपी की सियासत गरमा गई है।

author-image
Ujjwal Jain

"वीडियो में नरोत्तम मिश्रा विरोधियों पर तंज कसते हुए कहते नजर आ रहे हैं.... - 'वो समुंदर खंगालने में लगे हुए हैं, हमारी कमियां निकालने में लगे हुए हैं... जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हुई हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं... इस शायरी के जरिए उन्होंने इशारों-इशारों में उन नेताओं को आईना दिखाया है.... जो खुद कमजोर स्थिति में होकर भी उन पर उंगली उठा रहे हैं.... सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब आग की तरह फैल रहा है... और हर कोई पूछ रहा है कि आखिर नरोत्तम का यह 'तीर' किसके लिए था?"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें