Advertisment

नगीना सांसद चंद्रशेखर का 'सीक्रेट' ऑडियो लीक..? रोहिणी घावरी का आरोप- "बीजेपी का साथ देंगे रावण"

नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण और डॉ. रोहिणी घावरी के विवाद में नया मोड़ आया है। रोहिणी ने उनका कथित ऑडियो जारी कर दावा किया कि रावण बीजेपी के साथ जा सकते हैं। भीम आर्मी रैली से पहले यह लीक बड़ा राजनीतिक तूफ़ान बना। बंसल न्यूज़ ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

author-image
Ujjwal Jain

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण.... और उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के बीच चल रहा विवाद ....अब राजनीतिक तूफान में बदल गया है.... भीम आर्मी की संविधान रैली से ठीक पहले.... डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर का एक सनसनीखेज कथित ऑडियो जारी किया है.... जिसने उनकी राजनीतिक निष्ठा पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है... 30 सेकंड की इस क्लिप में चंद्रशेखर को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, अगर उन्हें समाजवादी या कांग्रेस से नुकसान होता है, तो "फिर चाहे मुझे बीजेपी की मदद क्यों न करना पड़े... हांलाकि बंसल न्यूज इस AUDIO की पुष्टी नहीं करता... 
 बता दे की रोहिणी घावरी का सीधा आरोप है कि.... यह ऑडियो साबित करता है कि चंद्रशेखर... बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं... और उत्तर प्रदेश चुनाव में भी वह उन्हीं का साथ देंगे... स्विट्जरलैंड से रोहिणी की यह खुली चुनौती और ऑडियो लीक चंद्रशेखर की राजनीतिक साख के लिए एक "लास्ट बैटल" जैसा है, जिसने दलित राजनीति के इस बड़े चेहरे को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें