उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण.... और उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के बीच चल रहा विवाद ....अब राजनीतिक तूफान में बदल गया है.... भीम आर्मी की संविधान रैली से ठीक पहले.... डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर का एक सनसनीखेज कथित ऑडियो जारी किया है.... जिसने उनकी राजनीतिक निष्ठा पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है... 30 सेकंड की इस क्लिप में चंद्रशेखर को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, अगर उन्हें समाजवादी या कांग्रेस से नुकसान होता है, तो "फिर चाहे मुझे बीजेपी की मदद क्यों न करना पड़े... हांलाकि बंसल न्यूज इस AUDIO की पुष्टी नहीं करता...
बता दे की रोहिणी घावरी का सीधा आरोप है कि.... यह ऑडियो साबित करता है कि चंद्रशेखर... बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं... और उत्तर प्रदेश चुनाव में भी वह उन्हीं का साथ देंगे... स्विट्जरलैंड से रोहिणी की यह खुली चुनौती और ऑडियो लीक चंद्रशेखर की राजनीतिक साख के लिए एक "लास्ट बैटल" जैसा है, जिसने दलित राजनीति के इस बड़े चेहरे को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें