भोपाल से मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मध्यप्रदेश में फिलहाल रात की ठंड में थोड़ी कमी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिन राहत देने वाले नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस महीने करीब 15 दिन तक शीतलहर का असर बना रहेगा। प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है।इधर इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बारिश के भी आसार जताए गए हैं, जो ठंड को और बढ़ा सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि महीने के दूसरे हफ्ते से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें