Advertisment

MP Weather : MP में घटी रात की ठंड, अगले 3 दिन छाया रहेगा घना कोहरा

मध्यप्रदेश में रात की ठंड में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अगले 3 दिन घना कोहरा रहेगा। इस महीने 15 दिन शीतलहर का असर रहेगा। 15 शहरों में तापमान 24°C से नीचे, इंदौर-भोपाल-ग्वालियर में बारिश के आसार हैं।

author-image
Sourabh Pal

भोपाल से मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मध्यप्रदेश में फिलहाल रात की ठंड में थोड़ी कमी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिन राहत देने वाले नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस महीने करीब 15 दिन तक शीतलहर का असर बना रहेगा। प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है।इधर इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बारिश के भी आसार जताए गए हैं, जो ठंड को और बढ़ा सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि महीने के दूसरे हफ्ते से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें