मध्य प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मावठ गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ग्वालियर समेत करीब 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और ग्वालियर में मावठ गिरने की पूरी संभावना जताई गई है। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी।मौसम में इस बदलाव के बाद जनवरी के आखिरी दिनों में तेज ठंड पड़ने की संभावना है। बारिश और बादलों के कारण ठंड का असर और बढ़ सकता है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us