मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, जिससे मौसम में नमी बढ़ गई है। शनिवार सुबह कई इलाकों में कोहरे का असर रहा, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है, हालांकि दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। जनवरी के अंत में मौसम में यह बदलाव सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा रहा है।भोपाल के साथ-साथ अन्य जिलों में भी ठंड का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन बादल और हल्की बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, 27 जनवरी से प्रदेश में मावठा यानी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us