Advertisment

SIR DRAFT LIST: MP में आज आएगी SIR ड्राफ्ट लिस्ट, रायपुर की 7 सीटों पर 5 लाख मतदाताओं के नाम कटने का संकट

मध्यप्रदेश में आज SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी। 37 लाख नाम कटने की आशंका है। नोटिस देकर मतदाताओं को मौका मिलेगा। रायपुर की 7 सीटों पर सबसे ज्यादा असर, करीब 5 लाख नाम हट सकते हैं।

author-image
Sourabh Pal

मध्यप्रदेश में आज आएगी SIR ड्राफ्ट लिस्ट 37 लाख वोटर्स के कट सकते हैं नाम नोटिस देकर मतदाताओं को मिलेगा एक मौका राजनीतिक दलों को जानकारी देंगे कलेक्टर राजनीतिक दलों को दी जाएगी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की SIR कार्रवाई, रायपुर: SIR का सबसे बड़ा असर रायपुर की 7 सीटों पर संकट करीब 5 लाख नाम कटने की आशंका हर चौथा वोटर सूची से बाहर 79 हजार मृत मतदाताओं के नाम कटे 2.88 लाख मतदाता बताए गए शिफ्ट 1 लाख 12 हजार लोग घरों में नहीं मिले 1 हजार 291 डुप्लीकेट नाम पाए गए आज जारी होगी प्रारंभिक मतदान सूची वोटर हेल्पलाइन पर नाम चेक सुविधा फॉर्म-6 से जोड़ सकेंगे अपना नाम सूची सर्चेबल मोड में होगी अपलोड

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें