Advertisment

MP News : Bhopal की झील में उतरे 'कश्मीर के शिकारे, मिलेगा डल झील जैसा नजारा

भोपाल के बड़ा तालाब में डल झील की तर्ज पर तैयार 20 शिकारे शुरू किए गए। सीएम मोहन यादव ने इसका शुभारंभ किया। अब लोग शांत जल पर शिकारा राइड का आनंद ले सकेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

author-image
Sourabh Pal

भोपाल के बड़ा तालाब में एक नई सुविधा की शुरुआत हो गई है, तालाब में पहली बार एकसाथ 20 शिकारे उतारे गए हैं, जिन्हें खास तौर पर डल झील की तर्ज पर तैयार किया गया है। इन आकर्षक और रंगीन शिकारों की शुरुआत का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया, जिससे शहरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।आज से आम  लोग भी इन शिकारों में बैठकर शांत लहरों के बीच सुकूनभरी राइड का आनंद ले सकेंगे। बड़ा तालाब की प्राकृतिक सुंदरता के बीच शिकारा राइड पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक नया अनुभव साबित होगी।पर्यटन विभाग का मानना है कि इस सुविधा के शुरू होने से न सिर्फ स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आने वाले समय में भोपाल को वॉटर टूरिज़्म के प्रमुख आकर्षण के रूप में भी पहचान मिलेगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें