मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थकों ने PCC कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर पार्टी के भीतर चल रहे मतभेदों को उजागर कर दिया है। इन पोस्टरों के जरिए कांग्रेस नेता निधि चतुर्वेदी पर निशाना साधा गया है।पोस्टर में तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। एक पोस्टर में लिखा है, “उंगलियां छोटी पड़ गईं कि नाखून इतने बढ़ गए कुछ जुगनुओं के, काफिले सूरज के पीछे पड़ गए।” इन पंक्तियों को दिग्विजय सिंह के समर्थन और निधि चतुर्वेदी की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है।बताया जा रहा है कि हाल ही में निधि चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह के एक RSS से जुड़े पोस्ट पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उनके समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली। PCC कार्यालय के बाहर लगे ये पोस्टर कांग्रेस की अंदरूनी कलह को सार्वजनिक मंच पर ले आए हैं।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें