एमपी कांग्रेस की अहम बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति और जमीनी स्तर से मिले फीडबैक पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे और संगठनात्मक मजबूती, आने वाले चुनावी कार्यक्रमों तथा जनआंदोलनों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है। कार्यकर्ताओं की भूमिका और जनता से जुड़े मुद्दों को और प्रभावी तरीके से उठाने पर भी विचार किया जाएगा।कुल मिलाकर यह बैठक एमपी कांग्रेस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें आने वाले समय की राजनीतिक दिशा तय करने पर जोर रहेगा।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें