Advertisment

MP Weather Update: एमपी में अगले दो दिन में टूटेंगे रिकॉर्ड; भोपाल-इंदौर और ग्वालियर समेत इन शहरों मे कोल्ड वेव का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों में ठंड अपने चरम पर होगी। उत्तर भारत की बर्फबारी के कारण बर्फीली हवाएँ एमपी की ओर बढ़ रही हैं, जिससे भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तापमान 3°C तक गिर सकता है। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव अलर्ट जारी कर दिया है।

author-image
Ujjwal Jain

अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं, तो अपनी गर्म कपड़े तैयार कर लीजिए... क्योंकि अगले दो दिनों में ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है...उत्तर भारत में हुई भीषण बर्फबारी के चलते बर्फीली और ठंडी हवाओं का रुख अब मैदानी इलाकों की तरफ हो गया है, जिसके कारण मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, आने वाले 48 घंटों के भीतर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। हल्की ठंड का दौर खत्म हो चुका है, अब दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठिठुरन महसूस होगी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें