मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सत्ता संवेदनशील हो, तो शासन भी मानवीय बन जाता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मुकाबले से पहले उज्जैन जिले के एक दिव्यांग युवक की छोटी-सी अपील ने मुख्यमंत्री का दिल छू लिया. दिव्यांग युवक ने वीडियो के जरिए सिर्फ इतना कहा था कि वह मैच को स्टेडियम में जाकर लाइव देखना चाहता है, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा. यह कोई बड़ी मांग नहीं थी, लेकिन भावनाओं से जुड़ी थी. वीडियो जैसे ही मुख्यमंत्री तक पहुंचा, उन्होंने बिना किसी औपचारिकता और देरी के युवक की इच्छा पूरी करने के निर्देश दे दिए. यह घटना सिर्फ एक टिकट की नहीं, बल्कि उस भरोसे की है, जो जनता अपने मुख्यमंत्री से करती है.
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us