Advertisment

MP - CG Weather : एमपी–छत्तीसगढ़ में जमा देने वाली ठंड, शहडोल 2.7 तो बलरामपुर 2.1 डिग्री पर ठिठुरा

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी। शहडोल 2.7°C, बलरामपुर 2.1°C। कई जिलों में स्कूल बंद, ट्रेनें लेट और जनजीवन प्रभावित।

author-image
Sourabh Pal

भोपाल: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के आधे हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है और रात का तापमान 3 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया। शहडोल में 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। सीहोर, छिंदवाड़ा और मुरैना में ओस की बूंदें जमने लगी हैं। कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के लागू होने से ठंड और बढ़ने की संभावना है।रीवा, सतना और अन्य जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की ठंड जारी है। उत्तर मध्य जिलों में शीतलहर की संभावना है। बलरामपुर में सबसे कम तापमान 2.1 डिग्री दर्ज किया गया। सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया में भी कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। रायपुर, दुर्ग और कई अन्य जिले ठिठुर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें