Advertisment

आज का मुद्दा: निगम-मंडल सूची टली... बीजेपी जाएगी 'नई गली', एमपी BJP में बदलाव का शोर!

मध्य प्रदेश बीजेपी के अंदर निगम-मंडल की नियुक्तियों की सूची टल गई है, जिससे पार्टी में नई नियुक्तियों और संगठनात्मक बदलाव को लेकर हलचल बढ़ गई है।

author-image
Sourabh Pal

मध्यप्रदेश में निगम-मंडलों की कुर्सी का इंतज़ार कर रहे नेताओं को अभी और सब्र करना पड़ेगा..निगम-मंडल की नियुक्तिां एक बार फिर टल गई हैं..तारीख बढ़ी है साथ ही ये भी नजर आ रहा है कि अब बीजेपी नए अध्यक्ष के साथ निगम-मंडल में भी नई गली की तरफ कदम बढ़ा रही है..जी हां मध्यप्रदेश में निगम-मंडलों की लिस्ट आने से पहले अब संगठन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से एक नया टास्क मिला है..इसका नाम है G RAM G..जी हां पार्टी का फोकस फिलहाल नियुक्तियों पर नहीं है..उसका पूरा ध्यान जमीन पर काम और संगठन के विस्तार पर है..केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद हर जिले में मंत्री से लेकर वरिष्ठ नेता G RAM G की खूबियां जनता के बीच बताएंगे..बीजेपी का दावा है कि निगम-मंडलों के जरिए पार्टी का नया चेहरा सामने आएगा..यानी निगम-मंडलों में नए चेहरों को तवज्जो मिल सकती है..मतलब साफ है राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद बीजेपी में और तेज बदलाव देखने को मिलेंगे..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें