Advertisment

आज का मुद्दा: हेमंत के नए 'सारथी', साबित होंगे 'महारथी'? श्याम टेलर संभालेंगे BJYM की जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश बीजेपी में बदलाव की हवा तेज है..नई नियुक्तियां, नए प्रभारी और संगठन में नए प्रयोग.. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नवाचार का नया दौर चल रहा है..पार्टी का दावा है कि अब हर कार्यकर्ता को उसकी योग्यता और क्षमता के हिसाब से जिम्मेदारी मिलेगा..

author-image
Sourabh Pal

मध्यप्रदेश बीजेपी में बदलाव की हवा तेज है..नई नियुक्तियां, नए प्रभारी और संगठन में नए प्रयोग..कुल मिलाकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नवाचार का नया दौर चल रहा है..पार्टी का दावा है कि अब हर कार्यकर्ता को उसकी योग्यता और क्षमता के हिसाब से जिम्मेदारी मिलेगा..बीजेपी की कार्यसमिति घोषित होने के बाद शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष ने 5 और अहम नियुक्तियां कर दीं..लंबे समय से जिम्मेदारी की राह देख रहे मनोरंजन मिश्रा को मोर्चा प्रभारी बनाया गया..पूर्व संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी मिली..तो खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया को कार्यालय व्यवस्था प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया..वहीं शाम होते होते महिला मोर्चा की कमान अश्विनी परांजपे और युवा मोर्चा की कमान श्याम टेलर को सौंप दी गई..संगठन इसे सामान्य प्रक्रिया बता रहा है..

Advertisment
bjp mp politics jitu patwari AaJ Ka Mudda bansal news MP BJP new appointments
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें