एमपी के लिए इस बार का 77वां गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक है। उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराकर नया इतिहास रच दिया है। जहां भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भव्य परेड की सलामी ली, वहीं उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने न सिर्फ परेड का मान बढ़ाया, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को एक नई ऊंचाई दी। सुरक्षा बलों के अनुशासन और झांकियों के प्रदर्शन ने पूरे प्रदेश का दिल जीत लिया।" "जश्न के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विकास की बड़ी सौगातें भी दी हैं। सीएम ने ऐलान किया कि उज्जैन और शिवपुरी में जल्द ही नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे और इसके लिए जमीन अधिग्रहण शुरू होगा। इसके अलावा, प्रदेश में तीन नए आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे और इंदौर-उज्जैन-भोपाल को जोड़कर एक विशाल 'मेट्रोपॉलिटन सिटी' विकसित की जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को अब 1500 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं और सिंचाई का रकबा भी 100 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया जाएगा। यानी यह गणतंत्र दिवस मध्य प्रदेश के लिए 'विकास दिवस' साबित हुआ है!"
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us