Mohan Cabinet Decisions: बुंदेलखंड को ₹71,000 करोड़ की सौगात! मेगा इंडस्ट्रियल पार्क और सड़कें: CM यादव के 10 बड़े फैसले
मोहन यादव कैबिनेट ने बुंदेलखंड के लिए ₹71,000 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात दी। केन–बेतवा लिंक, नया फोर-लेन हाईवे, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क, 4 मेडिकल कॉलेज, GI टैग और नौरादेही में नया चीता रहवास जैसी 10 बड़ी योजनाओं को मंजूरी मिली।