Mau की महिला दरोगा पर गिरी गाज, SP ने लिया एक्शन !
मऊ सदर महिला थाने की प्रभारी मंजू सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मॉरल पुलसिंग करती नज़र आ रही हैं. इसको लेकर अब मऊ के SP ने संज्ञान लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. वहीं, ACP अनूप कुमार ने पुलिस वालों को ट्रेनिंग देने की भी बात भी कही है