प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड का प्रसारण किया, जिसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी किया गया। प्रधानमंत्री ने इस एपिसोड की शुरुआत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के जश्न और इस अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों का जिक्र करके की। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आयोजित गीता महोत्सव का भी उल्लेख किया और इस कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस किया। इसके अलावा, उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के अनुभव को भावविभोर बताते हुए साझा किया। मोदी जी ने कहा कि धर्म ध्वजा राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता का प्रतीक है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तथा अब धर्म ध्वजा फहराने जैसे पलों का साक्षी बनना उनके जीवन को धन्य बनाता है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें