Advertisment

कुत्ते की पॉटी उठाने की नौकरी और कमाई 30 लाख से ज्यादा, ये जॉब करना चाहेंगे आप?

ब्रिटेन के काइल न्यूबी ने कुत्तों की पॉटी साफ करने को बिजनेस बना लिया। 35 कस्टमर के साथ वे हफ्ते में लाखों और सालाना करीब 30 लाख रुपये कमा रहे हैं।

author-image
Sourabh Pal

क्या आप यकीन करेंगे कि कोई कुत्तों की पॉटी उठाकर भी लाखों कमा सकता है? सुनने में थोड़ा अजीब और घिनौना लग सकता है, लेकिन ब्रिटेन के 39 साल के काइल न्यूबी ने इसे एक शानदार बिजनेस बना दिया है। काइल पेशे से तो बिल्डर हैं, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अमेरिका के कुछ लोगों को यह काम करते देखा और सोचा—क्यों न इसे ब्रिटेन में भी शुरू किया जाए? उन्होंने फेसबुक पर छोटा सा ad दिया और देखते ही देखते लोग उन्हें काम देने लगे। काइल के पास फिलहाल 35 रेगुलर कस्टमर हैं। वे पहली बार की सफाई के लिए करीब 3,600 रुपये लेते हैं और फिर हर हफ्ते की सर्विस के लिए 1,800 रुपये। इस हिसाब से वे हफ्ते में करीब 2.43 लाख रुपये तक कमा लेते हैं! उनकी सालाना कमाई लगभग 30 लाख रुपये तक पहुँच रही है। काइल सिर्फ गंदगी साफ नहीं करते, बल्कि पूरे बगीचे को अच्छी तरह से डिसइंफेक्ट भी करते हैं। काइल का मानना है कि कोई भी काम छोटा या गंदा नहीं होता, बस उसे करने का नजरिया सही होना चाहिए। आज सोशल मीडिया पर लोग उनके इस 'अनोखे' स्टार्टअप की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें