Advertisment

देशभर में मकर संक्रांति की धूम, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति पर देशभर में श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में डुबकी लगाई। घाटों पर लाखों लोग उमड़े, आस्था और उल्लास का माहौल रहा। प्रशासन ने सुरक्षा व स्वच्छता के इंतजाम किए।

author-image
Sourabh Pal

मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने परंपरा के अनुसार पवित्र नदियों में स्नान किया। खासकर गंगा, यमुना और अन्य पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या लाखों में रही।मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश के रूप में मनाया जाता है और इसे पवित्र नदियों में स्नान के लिए शुभ समय माना जाता है। लोग स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना के साथ इस अवसर का लाभ उठाते हैं।इस वर्ष भी घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए। भक्तजन ने भी नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना और स्नान किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी उम्र के लोग इस अवसर का आनंद लेने पहुंचे। मकर संक्रांति की डुबकी ने श्रद्धालुओं के मन में आस्था और उत्साह दोनों बढ़ा दिए।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें