प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे जादूगर ने हंसा-हंसाकर लोटपोट किया! | भक्ति और कला का अद्भुत संगम! #PremanandMaharaj#MagicianMeetsMaharaj#MagicShow#SpiritualHumor#Vrindavan#BhaktiAndFunpic.twitter.com/9uHJB5Zvfm
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 27, 2025
प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उस वक्त हंसी का ठहाका गूंज उठा, जब एक जादूगर अपने अद्भुत करतब दिखाने पहुंचा! जादूगर ने न केवल अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपनी बातों और हास्य से सबको खूब हंसाया। महाराज जी की मौजूदगी में भक्ति और मनोरंजन का यह संगम देखकर सभी भक्तजन आनंदित हो उठे। जादूगर के कमाल और उसके चुटकुलों ने सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। यह अद्भुत पल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां भक्ति और हंसी का अनूठा मेल देखने को मिला!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें