मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर तेज हो गया है। राज्य के 26 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। 14 दिन बाद कोल्ड वेव का असर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण ठिठुरन और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में भोपाल, सीहोर और राजगढ़ को विशेष रूप से शामिल किया गया है, जहां शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। इसके साथ ही भोपाल, राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी है, वहीं सीहोर, सिवनी और शहडोल में भी ठंड की तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई गई है।
उधर, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसका असर मध्यप्रदेश के तापमान पर भी पड़ा है। ग्वालियर, उज्जैन और सागर में सबसे ज्यादा ठिठुरन महसूस की जा रही है। इन इलाकों में दिन और रात दोनों समय शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड बनी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें