मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने आज अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस के एक विधायक ने बंदर का वेश पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था,''मैं बंदर नहीं, बीजेपी सरकार हूं'', जो किसानों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों पर उस्तरा चला रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लगातार जनता के हक पर 'डाका' डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा, युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा और महिलाओं के हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है। सिंघार ने कहा, ऐसी परिस्थितियों में हमें मजबूरन यह अनोखा प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाई जा सके।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें