Advertisment

madhya pradesh Aaj Ka Mudda : कांग्रेस चाहे कमबैक.. संगठन का पावरबैंक, यूथ और महिला कांग्रेस फिर चौकस

भोपाल में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि कांग्रेस फिर से सड़क पर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की कोशिश में है। कभी NSUI और यूथ कांग्रेस कांग्रेस की मुख्य शक्ति थे, लेकिन उनके कमजोर पड़ने से पार्टी पर भी असर पड़ा।

author-image
Sourabh Pal

कहते हैं सियासत उसी की चलती है जो सड़क पर दम दिखाता है ...Congress को शायद ये बात एक बार फिर समझ में आई है ...भोपाल में यूथ कांग्रेस का ये प्रदर्शन इसी का संकेत हैं ...कांग्रेस के अच्छे दिनों में उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके अनुषांगिक संगठन ही थे ... कभी जिलों में NSUI और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की औकात विधायकों जैसी होती थी ...लेकिन फिर ये संगठन कमजोर होते गए और उनके साथ कांग्रेस भी ...लेकिन अब कांग्रेस एक बार फिर इन संगठनों से जरिए अपनी खोई ताकत को वापस पाना चाहती है...यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस का पुनर्गठन कर ये कोशिश की गई है... इधर BJP को लगता है कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है ...नेता इन संगठनों में भी अपने परिवार के लोगों को सेट करने में लगे हैं 

Advertisment
Congress bjp jitu patwari Aaj Ka Mudda Live Aaj Ka Muddh MP Aaj Ka Mudda AaJ Ka Mudda bansal news MPPolitics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें