क्या हो जब 12 साल का रिश्ता एक ही झटके में कत्ल में बदल जाए? 35 साल के इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह, जिसे अपनी 46 साल की लिव-इन पार्टनर रत्ना सिंह और उसकी दो बेटियों ने मिलकर बेरहमी से चाकू से गोद डाला। क्या सूर्य प्रताप की 'भटकती निगाहें' इस भयानक अंजाम की वजह थीं, या यह सालों से सुलग रही किसी गहरी आग का नतीजा था? चलिए पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं...लखनऊ के सालार गंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू की हत्या उसी की गर्लफ्रेंड रत्ना सिंह ने कर दी.. जो करीब दस-बारह साल से सूर्य प्रताप के साथ लीवइन रिलेशनशिप में थी। रत्ना ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर सूर्य का गला चाकू से काट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि रत्ना और सूर्य प्रताप के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। सूर्य प्रताप जानकीपुरम में रहता था और आलमबाग की एक कंपनी में इंजीनियर था।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें