Advertisment

पति की मौत के बाद... बनाया Boyfriend, फिर किया मर्डर! लखनऊ हत्याकांड का पूरा सच

लखनऊ में पति की मौत के बाद महिला ने बॉयफ्रेंड बनाया और दोनों ने मिलकर हत्या की खौफनाक साज़िश रची। पुलिस जांच में रिश्तों, लालच और धोखे की पूरी कहानी सामने आई है। मामला अब शहर में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

author-image
Sourabh Pal

क्या हो जब 12 साल का रिश्ता एक ही झटके में कत्ल में बदल जाए? 35 साल के इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह, जिसे अपनी 46 साल की लिव-इन पार्टनर रत्ना सिंह और उसकी दो बेटियों ने मिलकर बेरहमी से चाकू से गोद डाला। क्या सूर्य प्रताप की 'भटकती निगाहें' इस भयानक अंजाम की वजह थीं, या यह सालों से सुलग रही किसी गहरी आग का नतीजा था? चलिए पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं...लखनऊ के सालार गंज स्थित शिवम ग्रीन सिटी कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू की हत्या उसी की गर्लफ्रेंड रत्ना सिंह ने कर दी.. जो करीब दस-बारह साल से सूर्य प्रताप के साथ लीवइन रिलेशनशिप में थी। रत्ना ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर सूर्य का गला चाकू से काट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि रत्ना और सूर्य प्रताप के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। सूर्य प्रताप जानकीपुरम में रहता था और आलमबाग की एक कंपनी में इंजीनियर था।

Advertisment
action|cm yogi adityanath|mafia assets|more than 40 criminals|up cm yogi adityanath|UP government action|worth 330 crore seized|yogi adityanath|yogi adityanath news up cm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें