रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की करीबी मानी जाने वाली सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। कोल लेवी घोटाले में सौम्या चौरसिया को जमानत मिली थी जिसके बाद वह जेल से बाहर आईं थी। ईडी की टीम ने सौम्या चौरसिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया है।
सौम्या चौरसिया को बुधवार को ईडी कोर्ट में पेश करेगी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, रायपुर की विशेष कोर्ट में सुबह 11 बजे सौम्या चौरसिया को पेश किया जाएगा। सौम्या चौरसिया कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में पॉवरफुल अधिकारी मानीं जाती थीं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही हैं।
ईडी ने दिया था समन
सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था। मंगलवार सुबह उन्हें पूछताछ के लिए रायपुर के ईडी ऑफिस बुलाया गया था। उनसे शराब घोटाले में लंबी पूछताछ हुई है। पूछताछ के बाद टीम ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। सौम्या चौरसिया इससे पहले कोल लेवी घोटाले में भी जेल जा चुकी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें