Advertisment

'अयोध्या की तरह मथुरा भी छोड़ दें मुसलमान...', ASI के पूर्व निदेशक KK Mohammed का बड़ा बयान

पूर्व एएसआई निदेशक KK Mohammed ने मथुरा और अयोध्या को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने मथुरा के धार्मिक समुदायों के सवाल उठाए। उनके इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस को जन्म दिया है।

author-image
Sourabh Pal

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी (ASI) के पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मुहम्मद ने मुसलमानों से एक बड़ी अपील की है....उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दो और ऐतिहासिक जगह छोड़ देनी चाहिए... जो मंदिर भी हैं...पहली- मथुरा जो भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है, दूसरी- ज्ञानवापी जो भगवान शिव से जुड़ी है...और ये जगह मुसलमानों को खुद हिंदू समुदाय को सौंप देनी चाहिये.. ताकि वो इन दोनों जगहों पर भव्य हिंदू मंदिर बना पाएं...केके मुहम्मद ने अपने इस बयान के पीछे की वजह भी बताई...उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी हिंदुओं के लिए उतने ही पवित्र हैं, जितने मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना हैं...हालांकि उन्होंने ये सुझाव भी दिया कि हिंदू समुदाय को अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के अलावा ...हर मस्जिद के पीछे नहीं जाना चाहिए...दोनों समुदायों के नेतृत्व को कुछ शर्तों पर सहमत होना चाहिए...

Advertisment
ASI Aaj ke Mudda
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें