Advertisment

Khandwa : कन्या छात्रावास के खाने में निकली 3 इंच की इल्लियां, छात्राओं की सेहत से खिलवाड़

खंडवा के सीनियर कॉलेज जनजातीय कन्या छात्रावास में छात्राओं के भोजन में कीड़े मिलने और स्वास्थ्य एवं मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया। छात्राएं पैदल कलक्ट्रेट पहुंचीं, अपर कलेक्टर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

author-image
Sourabh Pal

खंडवा के सीनियर कॉलेज जनजातीय कन्या छात्रावास में एक बेहद ही गंभीर..और छात्राओं की स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाला मामला सामने आया है...जहां 5 छात्राओं की थालियों में 3 इंच लंबी इल्लियां समेत कई कीड़े निकले है...और शिकायत करने पर वार्डन ने उन्हें एडजस्ट करने की सलाह दे डाली...इधर उल्टी और घबराहट की शिकायत पर छात्राओं को हॉस्पिटल ले जाया गया...लेकिन मामले को दबाने के लिए उन्हें आधे घंटे में ही डिस्चार्ज कर दिया गया...यहां तक की छात्राओं ने वार्डन पर सड़ा-गला भोजन परोसने, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं...ऐसे में हॉस्टल के नरकीय हालातों और वार्डन की तानाशाही से तंग आकर....आदिवासी छात्राएं 8 किलोमीटर पैदल चलकर कलक्ट्रेट पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं...वहीं अब मामले में अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि वो हॉस्टल का निरीक्षण करेंगी.. और सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराएंगी....।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें