Advertisment

Khajuraho: 46 किलो गांजे के साथ अनिल बागरी आरेस्ट, राज्यमंत्री बोली आरोपियों से मेरा कोई संबंध नहीं...

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का मामला संगठन के पास पहुंचते ही नया मोड़ ले चुका है संगठन ने प्रतिमा बागरी से बात कर साफ कहा है, जो सच है, उसे मीडिया के सामने रखो... मंत्री बागरी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा, मेरा आरोपियों से कोई संबंध नहीं है

author-image
Sourabh Pal

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का मामला संगठन के पास पहुंचते ही नया मोड़ ले चुका है... संगठन ने प्रतिमा बागरी से बात कर साफ कहा है, जो सच है, उसे मीडिया के सामने रखो... मंत्री बागरी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा, मेरा आरोपियों से कोई संबंध नहीं है... मेरे नाम से कोई जुड़ जाए तो हम क्या करें? गलत काम करने वालों पर सख्ती होनी ही चाहिए... 46 किलो गांजे के साथ पकड़े गए अनिल बागरी को प्रतिमा बागरी का भाई बताया जा रहा था, जिसके बाद मामला राजनीतिक रंग लेने लगा... पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सिस्टम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें