खैरागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट का लगातार विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन और व्यापक हो गया। विचारपुर व बुंदेली के साथ-साथ पंडरिया और संडी इलाके के किसान भी बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराने पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित प्लांट से क्षेत्र की कृषि भूमि, जलस्रोत और पर्यावरण पर गंभीर खतरा पैदा होगा। इसी विरोध को लेकर आज उदयपुर रोड की ओर बढ़ रही किसानों की रैली को प्रशासन ने रोक दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में किसान छुईखदान पहुंच गए, जहाँ उन्होंने जोरदार नारेबाज़ी की। किसानों की मुख्य मांग है कि 11 दिसंबर को निर्धारित जनसुनवाई को तुरंत रद्द किया जाए, क्योंकि उनके अनुसार यह जनसुनवाई बिना ग्रामीणों की वास्तविक सहमति के आयोजित की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें