Advertisment

कानपुर: 'अनाड़ी' चोर और 'जिद्दी' बुलेट! टशन में आए थे, लॉक ने निकाल दी हेकड़ी, देखें Video

कानपुर के बर्रा में बुलेट चोरी की कोशिश सीसीटीवी में कैद हुई। हैंडल लॉक नहीं टूट सका, चोर नाकाम होकर भागे। पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी।

author-image
Sourabh Pal

"कानपुर के बर्रा से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे या फिर हंस देंगे। देखिए जरा इन 'महान' चोरों को! ये जनाब आए तो पूरे टशन में थे, इरादा था शाही सवारी 'बुलेट' को उड़ा ले जाने का। लेकिन इन्हें क्या पता था कि बुलेट का हैंडल लॉक इनका पसीना निकाल देगा। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे चोर ने पहले रेकी की, फिर बड़े स्टाइल में बाइक के पास पहुंचा, लेकिन जैसे ही लॉक तोड़ने की बारी आई, सारी होशियारी धरी की धरी रह गई। लात मारी, जोर लगाया, मगर बुलेट टस से मस नहीं हुई।" "लाख कोशिशों के बाद भी जब 'देसी लोहे' ने हार नहीं मानी, तो ये अनाड़ी चोर अपना सा मुंह लेकर चलते बने। बर्रा विश्व बैंक ई-ब्लॉक की ये घटना बताती है कि चोर शायद 'इंटर्नशिप' पर थे, जिन्हें चोरी करना तो दूर, लॉक तोड़ना भी नहीं आता। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पहले भी ऐसे प्रयास हो चुके हैं, लेकिन इस बार सीसीटीवी ने इन चोरों की 'नाकामयाबी' का लाइव टेलिकास्ट दुनिया को दिखा दिया। पुलिस अब फुटेज के आधार पर इन 'फिसड्डी' चोरों की तलाश कर रही है, जो आए तो थे राजा बनकर, लेकिन भागे फकीर बनकर।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें