Advertisment

आज का मुद्दा: 'कैंसर' जैसा धर्मांतरण... कांकेर पर भीषण 'रण'

आज के मुद्दे में कांकेर में कथित धर्मांतरण को लेकर सियासी और सामाजिक टकराव तेज हो गया है। इसे ‘कैंसर’ जैसी समस्या बताते हुए विरोध और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल और तीखी बहस देखने को मिल रही है।

author-image
Sourabh Pal

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर सियासत और सामाजिक माहौल दोनों में उबाल है..पिछले दिनों हुई कांकेर की घटना ने एक बार फिर इस मुद्दे को प्रदेश की सियासत के केंद्र में ला दिया है..धर्मांतरण, जो कभी सीमित इलाकों तक माना जाता था, अब पूरे प्रदेश में सियासी और सामाजिक टकराव का कारण बनता दिख रहा है..इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है..शास्त्री ने कहा कि धर्मांतरण कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है..सनातनीय-हिन्दू सभा के लोग काम कर रहे हैं..उन्होंने अंधविश्वास, आर्थिक तंगी और अशिक्षा को धर्मांतरण की वजह बताया..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें