Advertisment

फर्जी किसान बयान पर भड़के कमलनाथ, मंत्री जी पर 'सबूतों' के साथ साधा निशाना

मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर सियासत गरमा गई है। मंत्री विश्वास सारंग के ‘फर्जी किसान’ बयान पर कमलनाथ भड़क गए। उन्होंने आरोपों को झूठा बताते हुए 27 लाख किसानों के 11,600 करोड़ कर्जमाफी के आंकड़े जारी किए।

author-image
Ujjwal Jain

एमपी में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है....सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया है कि.... कमलनाथ सरकार के दौरान जो कर्जमाफी हुई थी.... वह 'फर्जी किसानों' के नाम पर की गई, जिससे सहकारी बैंकों और सोसाइटियों की आर्थिक हालत खराब हो गई.... सारंग ने इसे 'फर्जी लोन माफी योजना' करार दिया और कहा कि वर्तमान मोहन यादव सरकार अब इन संस्थाओं की स्थिति सुधार रही है... "वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर तीखा पलटवार किया है... कमलनाथ ने लिखा है कि - 'किसानों के साथ रात-दिन धोखा करने वाली भाजपा सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मेरी 
सरकार के दौरान हुई किसान कर्ज़ माफ़ी को 
लेकर सरासर झूठ बोला है। इस झूठ के लिए 
उन्हें मध्य प्रदेश की जनता और किसान भाइयों 
से माफ़ी माँगनी चाहिए।'"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें