पहले वनवास भोगने की बात..अब चुगलखोरी और गुटबाजी को लेकर खुली बात..क्या ये मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का दर्द है..जो रह-रहकर बार-बार किसी ना किसी बहाने छलक ही जाता है..दरअसल पटवारी जब से पीसीसी चीफ बने हैं..वो पार्टी की गुटबाजी पर खुलकर बात कर रहे हैं..गुटबाजी का कैंसर हो या कान फूंकने वाला बयान..इशारा साफ है कि कांग्रेस में कुनबों की कलह खत्म नहीं हो पा रही..राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि नेताओं और कार्यकर्ताओं को कलेक्टिव एफर्ट करने होंगे..शायद राहुल संदेश को भी नेता-कार्यकर्ता नहीं मान रहे..तभी तो अब पटवारी खुलकर भरे मंच से कह रहे हैं कि चाहे जितना अपमान सहना पड़े..वो कांग्रेस की मजबूती के लिया सब सहने को तैयार हैं..
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें