Advertisment

Aaj Ka Mudda : कांग्रेस का चंबल 'प्लान'.. 29 में जीत का 'अरमान'

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे के दौरान 2028 की सत्ता वापसी का रोडमैप पेश किया है। 'संगठन सृजन' अभियान के जरिए कांग्रेस ब्लॉक और मंडल स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

author-image
Sourabh Pal

Aaj Ka Mudda : कांग्रेस में संगठन सृजन का दौर चल रहा है..इसके सहारे कांग्रेस अपने लिए 2028 में सत्ता का दरवाजा खोलना चाहती है..पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लगातार प्रदेश नाप रहे हैं..इसी कड़ी में जब वो ग्वालियर पहुंचे तो जहां उन्होंने ग्वालियर-चंबल को लेकर बड़ा दावा किया..उनके दावे से पहले आपको बताते हैं इस अंचल में क्या है कांग्रेस का विनिंग प्लान..

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें