Advertisment

Jhansi में दिल दहला देने वाली हत्या, ऑटो चालक की सतर्कता से खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

झाँसी में प्रेमिका की हत्या कर नीले ड्रम में जलाने का सनसनीखेज मामला। रिटायर्ड रेलकर्मी और परिवार पर आरोप, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया।

author-image
Sourabh Pal

नीले ड्रम की तमाम चर्चाओं के बाद झाँसी में प्रेमिका की हत्या कर नीले बक्से में जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या की वजह प्रेमिका द्वारा रुपयों की अवैध डिमांड बताई जा रही है। हत्या का आरोप रिटायर्ड रेलकर्मी व उसके बेटे व पत्नी पर लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो लोगों क़ो हिरासत में ले लिया है। देर रात एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस क़ो सूचना दी कि कुछ लोगों के कहने पर वह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बृम्ह नगर इलाके से एक नीला बक्सा लेकर आया है, जिसमें से बदबू आ रही है और मामला कुछ संदिग्ध है। सूचना पर पुलिस कोतवाली क्षेत्र के रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह के मकान पर पहुंची और बक्से में लगे ताले क़ो तुड़वाकर खोला तो उसमें कुछ हड्डियां व शव के जले टुकड़े बरामद हुए।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें