Advertisment

ई-अटेंडेंस विवाद में शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, HC आज जारी कर सकता है अहम निर्देश

जबलपुर हाईकोर्ट में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस विवाद पर सुनवाई । याचिका में एप से डेटा चोरी और साइबर फ्रॉड की आशंका जताई गई है। सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए एप को सुरक्षित बताया। हाईकोर्ट आज इस मामले में अहम निर्देश जारी कर सकता है।

author-image
Sourabh Pal

जबलपुर में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस विवाद सुर्खियों में है। शिक्षकों और अन्य याचिकाकर्ताओं ने ई-अटेंडेंस एप के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एप के जरिए डेटा चोरी और साइबर फ्रॉड की संभावना है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह प्रणाली शिक्षकों की गोपनीयता और व्यक्तिगत जानकारी के लिए खतरा बन सकती है। वहीं, सरकार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए एप को पूरी तरह सुरक्षित बताया। हाईकोर्ट आज इस मामले में सुनवाई के बाद महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर सकता है, जो एप के संचालन और डेटा सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं।

Advertisment
HIGHCOURT teachers E-attendance E-Attendance protest teachers E-Attendance Teachers Notice E-Attendance System
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें