Advertisment

Jabalpur : नूडल्स फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा,गंदगी,जमीन पर सुखाए जा रहे थे नूडल्स..

जबलपुर में करमेता स्थित सांई गृह उद्योग पर छापे में नूडल्स को गंदगी और अस्वच्छ माहौल में तैयार होते पाया गया। बिना लाइसेंस उत्पादन व पैकिंग की जा रही थी। गंभीर खामियां मिलने पर विभाग ने यूनिट का पंजीयन निरस्त कर निर्माण व व्यापार पर रोक लगा दी।

author-image
Sourabh Pal

जबलपुर में खाद्य विभाग की टीम ने करमेता स्थित सांई गृह उद्योग पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। छापे में पाया गया कि नूडल्स गंदगी के बीच और जमीन पर सुखाए जा रहे थे। उत्पादन स्थल पर न साफ-सफाई थी और न ही कर्मचारियों ने स्वच्छता मानकों का पालन किया। बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री तैयार की जा रही थी और पैकिंग भी अस्वच्छ वातावरण में हो रही थी। जांच में गंभीर खामियां मिलने पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से यूनिट का पंजीयन निरस्त कर दिया। करमेता के श्रीराम कॉलेज और दीक्षित कॉलोनी के पास स्थित इस इकाई में खाद्य सामग्री के निर्माण और व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें